Ghazipur News: संस्कार भारती द्वारा चितनाथ चौराहे पर भारत माता पूजन का आयोजन

गाजीपुर । संस्कार भारती द्वारा शहर के चित नाथ चौराहे पर भारत माता पूजन उत्सव
कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम में भारत माता की आकृति पर माल्यार्पण कर के भारत माता की आकृति पर दीप जलाया गया कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुआ । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने भारत माता के चारों तरफ दीपक जलाया और भारत माता की आरती की और कार्यक्रम की समाप्ति वंदे मातरम से हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश वर्मा ने किया , वार्ड की सभासद उषा जयसवाल के द्वारा बच्चो को पुरुस्कार प्रदान कराया गया ।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजीत कुमार महामंत्री धर्मेंद्र जयसवाल,संरक्षक प्रेम गुप्ता ,अर्जुन सेठ कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंत्री सूर्यकांत त्रिपाठी समेत निर्गुण दास केसरी ,जवाहर लाल कंसकर,वीरेंद्र गुप्ता ,संजय आर्य ,राजन आर्य ,अभिषेक शौंडिक ,धर्मराज जायसवाल,अंकित जायसवाल, पीयूष जयसवाल ,सुधीर केसरी समेत सभी लोग मौजूद रहे ।रंगोली का निर्माण मनीषा वर्मा और मांशी वर्मा ने बनाया