उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

Ghazipur News: शहर से लेकर गांव तक नौ दिनों तक देवी मंदिरों में नवरात्र की धूम

गाजीपुर। शारदीय एवं वासंतिक नवरात्र की शुरूआत मंगलवार से हो रही है। इसके मद्देनजर मंदिरों के रंग ,रोगन के साथ साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर से लेकर गांव तक देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है। इस दौरान नौ दिनों तक शक्ति की आराधना की धूम रहेगी। नवरात्र के पहले दिन मां कामाख्या धाम सहित सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। भक्त मां की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। शारदीय एवं वासंतिक नवरात्र में देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। बहुत से घरों में कलश स्थापित कर मां की आराधना की जाती है। वासंतिक नवरात्र नौ अप्रैल से शुरु हो रहा है। अब जबकि उसमें गिनती के दिन शेष रह गए हैं इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिर व्यवस्थापकों की ओर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है। मां कामाख्या धाम, रेवतीपुर स्थित मां भगवती देवी, दिलदारनगर स्थित सायर माता, करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी देवी, बहादुरगंज स्थित मां चंडीधाम, मुहम्मदाबाद स्थित मनोकामना देवी, सैदपुर स्थित काली मंदिर सहित जिले के अन्य प्रसिद्ध देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारी जोरों पर है।चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है। इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल की देर रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी। ये तिथि अगले दिन यानी नौ अप्रैल को संध्याकाल आठ बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button