Prayagraj News: युवक को गोली मारकर हत्या कर भगाने के फिराक में बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

प्रयागराज । युवक की हत्या कर भाग रहा बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरातर कर लिया । पुलिस के जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे फाफामऊ के गद्दोपुर में रविवार की रात संदीप पाल नामक एक 28 वर्षीय युवक को बदमाश ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह एक पान की दुकान के पीछे बैठा था ।
बताते है की युवक की हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद अर्श उर्फ बिल्ला को पुलिस ने कुछ ही देर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद वह भागने की फिराक में था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में वजह मोबाइल के विवाद के तौर पर सामने आई है। घटना में मृतक का साथी छर्रे लगने से जख्मी हुआ है, जिसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी युवक को पुलिस पकड़ कर उससे पूछताछ की जा रही है।
संदीप पुत्र संतोष खेती किसानी करता था। रविवार रात नौ बजे के करीब वह गद्दोपुर में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर स्थित पान की दुकान पर गांव के ही रामनरेश पासी (32) के साथ गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी वहां फाफामऊ क्षेत्र का ही रहने वाला एक युवक पहुंचा और संदीप से बातचीत करने लगा। कुछ देर बाद उनमें नोकझोंक हाेने लगी। जिस पर लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद संदीप व रामनरेश दोनों पान की दुकान के पीछे स्थित कमरे में चले गए। कुछ देर बाद नोकझोंक करने वाला युवक फिर लौटा और संदीप के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग उसे पास के अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर रामनरेश को भी रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। उसके दाहिने कान में छर्रा लगा है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मृतक के बुआ के लड़के का मोबाइल आरोपी ने छह महीने पहले छीन लिया था। इसी मोबाइल को लौटाने की बात कहकर उसने फोन कर संदीप को बुलाया था। जिसके बाद वारदात अंजाम दिया गया। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।उधर अस्पताल में भर्ती रामनरेश ने बताया कि हमलावर एक बार जाने के बाद फिर लौटकर आया था। उसने पहले आकर संदीप से कुछ बात की और फिर दोनों में बहस हो गई। इसके बाद वह चला गया। फिर कुछ देर बाद लौट आया और इसके बाद संदीप के सिर में गोली मार दी। रामनरेश को कुछ समझ नहीं आया और अचानक कान में तेज दर्द उठा। गोली के छर्रे से उसके कान में खून निकलने लगा। तब उसे पता चला कि वह भी जख्मी है।