उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : सड़को पर जाम स्थिति को देखते हुए लंका पुलिस ने नम्रता पूर्वक अवैध ढंग से खड़े ठेलो को हटवाया

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लंका पुलिस टीम ने मालवीय चौराहे से नरिया के तरफ अवैध ढंग से लगाए गए ठेलो को हटाया । पुलिस टीम ने मालवीय चौराहे पर यातायात सुचारू रूप से चलाये जाने के परिपेक्ष्य में तथा बिना पार्किंग के खड़े किए गए वाहनों, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी ,को नम्रता पूर्वक माला पहना कर उनसे निवेदन किया गया तथा संकट मोचन, दुर्गा कुंड, रविदास गेट व रवींद्र पुरी की तरफ जाने के लिए मार्ग चिन्ह लगवाया गया व बिना नंबर के वाहन को सीज किया गया तथा बिना हेलमेट , तीन सवारी वाहनों का चालान किया गया ।