सिगरा पुलिस द्वारा मालाबार शोरूम से सेल्समैन को धोखा देकर आभूषण चोरी करने वाली अभियुक्ता व उसका साथी को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा धारा 420 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण निशा त्यागी पत्नी स्व० अली कौशर त्यागी निवासिनी म.न. ए.।। सूरत बिहार मुबारकपुर देव से सम्बन्धित अभियुक्तगण दिवा उम्र 45 वर्ष सोनू राजपुत पुत्र स्व० जय भगवान निवासी म.न. ए.।। सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली उम्र 32 वर्ष को म.न. ए ।। सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली दिनांक 12.01.2024 समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण- आवेदक श्री शुभम केशरी शोरूम मैनेजर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स द्वारा दिनांक 27.12.2023 को चेन चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दिया उन्होने बताया कि घटना तब हुई जब हमारे एक बिक्री कर्मचारी श्री प्रभाकर मिश्रा (ईएमपी कोड-31028) एक ट्रे में चेन दिखा रहे थे, जिसमें एक महिला ग्राहक के लिए विभिन्न चेन थी और एक व्यक्ति उसके साथ था। जब बिक्री कर्मचारी कुछ अन्य डिजाइनों की खोज कर रहे थे, तो कथित महिला और व्यक्ति ने डिजाइन को सत्यापित करने के बहाने, डिस्प्ले ट्रे से एक चेन उठाया था और चतुराई से उस सोने की चेन को बदल दिया था, जिसमें 36.058 ग्राम का वजन होता है और ट्रे में कम वजन (4.150 ग्राम) का चैन रख दिया, एक अन्य बिक्री कर्मचारी श्री शांतनु कुमार तिवारी (ईएमपी कोड-30702) ने 01-01-2024 को चोरी की जानकारी दी। जब वह महीने के अंत स्टक ऑडिट में सोने की चेन का वजन कर रहे थे, तो उन्होंने उत्पाद टैग में एक बेमेल देखा और ट्रे में प्रदर्शित उत्पाद और आगे की परीक्षा में पता चला कि चेन की जगह हमारे उत्पाद टैग के साथ एक अलग श्रृंखला है। सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि करने पर, यह पुष्टि की गई कि महिला ग्राहक जो 27/12/2024 पर 16:10 बजे शाखा का दौरा किया था प्रभाकर मिश्रा (ईएमपी कोड-31028), ने दिखाया कि डिस्प्ले ट्रे में एक अन्य ब्रांड गोल्ड चेन (4.15 ग्राम) के साथ वास्तविक चेन को बदल दिया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज कराया गया है। पूछतांछ अभियुक्तगणः- अभियुक्त व अभियुक्ता सामूहिक व अलग- अलग पूछताछ पर बता रहे है कि दिनांक 27.12.2023 को में निशा त्यागी व भूरे उर्फ अब्बास जो मालाबार गोल्ड शोरूम जनपद वाराणसी के अन्दर गये व हमारा साथी सोनू राजपुत शोरूम के बाहर से रेकी कर रहा था मौका पाते ही मैने उसी दिन रिलायंस शोरूम वाराणसी से खरीदे गये सोने की चैन को इन्दौर से पूर्व में चोरी किये गये सोने की चैन के टैग को रिलायंस शोरूम से खरीदे गये सोने चैन में लगाकर, मालाबार शोरूम वाराणसी में चैन दिखाते समय सेल्स मैन को धोखा देते हुए बदलकर ज्यादा वजन की चैन को बोरी कर लिया था ।