Varanasi News: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में वाराणसी में आप कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी । शराब नीति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला न्यायालय स्थित डीएम ऑफिस के गेट पर धरना प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओ ने ईडी व तानाशाही मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हल्ला बोल किया । इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही । जिला अध्यक्ष ई.रमाशंकर पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाल कर जिला न्यायालय पहुंचे ।

काशी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कैलाश पटेल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच गई है चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुकेश सिंह ,देवकांत वर्मा अरविंद पटेल पल्लवी वर्मा शारदा टंडन रेखा जायसवाल अमर सिंह पटेल कमला प्रसाद डॉक्टर सुभाष वर्मा डॉक्टर रामजी पटेल संजय प्रधान प्रमोद श्रीवास्तव वर्तिका बेन बंसी सहित सैकड़ो क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे।