Lucknow News: चुनावी रैलियों में बड़ी ,बड़ी दावा खटाखट , खटाखट को लेकर महिलाए पहुंची कांग्रेस कार्यालय

लखनऊ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया ने यूपी की चुनावी रैलियों में बड़ा दावा किया। उन्होंने महिलाओं को एक लाख रुपये दिए जाने की बात कही। उसी दावे को लेकर लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सैंकड़ों महिलाएं कतार में खड़ी हो गईं। इसमें से अधिकांश ने बुर्का पहना था। यह वोटिंग के बाद किए गए चुनावी वादे को पूरा कराने की लाइन थी। कांग्रेस कार्यालय की लंबी लाइन में सबसे बड़ी वजह है कि राहुल गांधी का खटाखट एक लाख वाला चुनावी वादा पूरा कराने की मांग। राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार बनते ही खटाखट एक लाख रुपये आएंगे। अब उस वादे को पूरा कराए जाने की मांग शुरू हो गई है।
कांग्रेस कार्यालय पर पहुंची एक महिला ने कहा कि पैसा मिलना था, इसीलिए आए हैं। 8500 रुपये महीना दिए जाने की बात कही गई। बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर आई बुर्कानशीं महिला ने बताया कि सुबह से ही हम यहां आए हुए हैं। दोपहर हो गई, लेकिन अब तक हमें कुछ नहीं बताया गया है। दूसरी महिला ने कहा कि राहुल गांधी जी ने हमें बताया है कि 8 हजार-साढ़े 8 हजार रुपये आएंगे। इसलिए हम पैसे लेने आए हैं। कभी कहा जा रहा है कि 4 बजे आओ। कभी कहते हैं 12 बजे आओ। फॉर्म ही नहीं मिल रहा है।
फार्म मिल जाए तब तो। सरकार को जो देना होगा, देगी।लखनऊ से पहुंची महिला ने कहा कि हमें एक फॉर्म मिला था। इसमें पूरा विवरण भरना है। हमें कांग्रेस ऑफिस में काम करने वाली लता जी ने यह फॉर्म दिया था। बुधवार सुबह कार्ड मिलने की बात महिला ने कही। महिला ने कहा कि हमें कहा गया कि फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा कर दीजिए। इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा। सुबह हमें फॉर्म दिया गया। अब यहां जमा करने आए हैं तो कोई है ही नहीं ।