उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : चितईपुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के कुशल नेतृत्व में थाना चितईपुर क्षेत्र में दिनांक 19.08.2025 को गणेशपुरी कालोनी सुसवाही में महिला से चैन छीनैती में पंजीकृत धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित कार्यवाही के क्रम में दिनांक 21.08.2025 को चितईपुर पुलिस टीम द्वारा गौतम नगर मोड़ से न्यू आईडियल स्कूल के मध्य से दो अभियुक्तगण विकास जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल पता N15/506F3 किरहिया जिउतीपुर खोजवा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष व अमन यादव पुत्र किशन राम यादव पता बी22/556 खोजवां किरहिया थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष को गौतम नगर मोड़ न्यू आइडियल स्कूल के मध्य से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 19.08.2025 को थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी में मुकदमा वादिनी द्वारा दिये गये शिकायत प्रा०पत्र के आधर पर वादिनी मुकदमा से चैन छीनेती से संबंधित चितईपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था 

जिसके सम्बन्ध में थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बंधित दो अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से एक चैन, एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद किया है।पूछताछ के दौरान पकड़े गये दोनों अभियुक्तों द्वारा एक स्वर मे बताया गया कि हम लोगो ने दिनांक 19.08.2025 को सुबह के समय गणेशपुरी कालोनी सुसवाही से एक महिला से चैन छीने थे, यही वो चैन है, पूछने पर अमन उपरोक्त बता रहा है कि दिनांक 19.08.2025 को विकास जायसवाल उपरोक्त बूलेट चला रहा था और मैं पीछे बैठा था, गणेशपुरी कालोनी मे एक महिला का चैन मेरे द्वारा छीना गया और हमलोग चैन छीनकर भाग गये, और जो चैन आपलोगो द्वारा विकास जायसवाल के पास से बरामद हुई है। उस चैन को मैने बेचने के लिए दिया था, हमलोग महँगे शौक व निजी जरूरतो को पूरा करने के लिए इस तरह का काम किये है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार व0उ0नि0 पवन कुमार गुप्ता उ0नि0 अनिल सिंह उ0नि0 मो० मोईन का0 कमल किशोर का० लवकुश गुप्ता का0 जितेन्द्र शर्मा , का राजीव सिंह शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button