Varanasi : सर्विलांस टिम ने किया सराहनीय कार्य , खोए हुए मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी० के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार 15 जुलाई को कमिश्नरेट वाराणसी सर्विलांस टीम द्वारा खोया-पाया 121 अदद मोबाइल (अनुमानित कीमत 24 लाख रूपये) बरामद कर, उनके स्वामियों को सौंपा गया। खोये हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल स्वामियों द्वारा खोये जाने/गिर जाने के सम्बन्ध में शिकायत / सूचना देने के बाद कमिश्नरेट वाराणसी सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास कर मोबाइलों को बरामद किया गया तथा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी अपने मोबाइल को पाकर प्रसन्न हुए तथा उनके द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी।

मोबाइल धारकों का विवरण मनोज कुमार,राजू कुमार, रूबी कन्नौजिया, चंद्रजीत यादव, पूनम देवी, विशाल मौर्या, राहुल यादव,शुभम निगम, गीता यादव, प्रद्युमन वर्मा, सोनम राय, संतोष कुमार , सीरिया सिंह, महेंद्र शर्मा, शिव आसरे पटेल, अजीत पाल,आकाश वर्मा, अर्श तिवारी,
इरफान कुरैशी , राम सिंह, हीरालाल यादव, हरिओम यादव,
विवेक त्रिपाठी , शिमांस पटेल,पंकज सोनकर,जयशंकर गुप्ता , रामजी प्रसाद , संतोष, धर्मू पटेल,संतोष, श्यामानंद सिंह, शिवम मौर्या, पंकज मौर्या , रविन्द्र यादव, कमलेश, भूपेश पाठक, राम खेलावन, मो,वकील, शाहिकला , मो, कलीम, मनीष सिंह, सुरेन्द्र मौर्या , रजत श्रीवास्तव, अजीत कुमार, दीपक कुमार, मकसूद आलम,शैलेन्द्र गौड,राकेश यादव,सुजीत जायसवाल,अभयराज सिंह,अंकित शर्मा,सतेन्द्र चौहान,संतोष कुमार,निरंजन, वीरेन्द्र प्रताप,जंगबहादुर , शैलेन्द्र पांडेय,वीरेन्द्र मौर्या,आयुष राज, सोनू बिंद अभिषेक कुमार,सिम्मी,पृथ्वी यादव,हितेश, विनय पांडेय,विवेक गुप्ता, कैफ़ी आज़मी,प्रणव पाठक,शिवानी पांडेय,राकेश गुप्ता,गोविन्द कुमार,अमीर,करण ,
गुड्डू कन्नौजिया, मोहित गुप्ता,आशीष सिंह,विनोद मौर्या,राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, कृष्णा कुमार,आकाश कुमार,शतीश कुमार,मो, बारिश देवानंद सिंह, अंशिका अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, अन्नपूर्णा,पंकज विश्वकर्मा,नीलम , अतुल सिंह,
रामजी प्रसाद,राघवेन्द्र दुबे,मनोज सोनकर,पारस नाथ ,रोहित कुमार पटेल,राजकुमार प्रसाद,सरोज कुमार,अनूप पाठक, संदीप कुमार,अवध नारायण,उर्मिला,राजेश, मनीष कुमार,वीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार पटेल,चन्द्रजीत,जगदीश कुमार,अभिनव , चंद्रकांत , चौरसिया, शुभम चौहान,आस्था सिंह, आनंद सिंह, अनिल कुमार, शैलेश सिंह,सुनीता गिरी, संदीप पटेल, उमेश कुमार,रोहित चौहान,निशांत सिंह,सतीश सिंह,आदि लोग शामिल हैं। बरामदगी करने वाली सर्विलांस टीम निरीक्षक दिनेश कुमार यादव (प्रभारी सर्विलांस) आ० बृजेश यादव, आ० प्रेम पंकज कुमार, आ० प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल शामिल रहे।