उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : लापता बालिका को जीआरपी वाराणसी ने 45 मिनट में खोजकर परिजनों को सौंपा

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, जीआरपी वाराणसी द्वारा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में अपराध की रोकथाम, वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अवैध तस्करी पर निगरानी हेतु सतत कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में दिनांक 11 मई 2025 को थाना जीआरपी कैंट वाराणसी पर महिला श्रीमती निशा अग्रहरी, निवासी 80-C/2A, शास्त्री नगर, मौरापुर, जनपद प्रयागराज द्वारा सूचना दी गई कि उनकी लगभग 7-8 वर्षीय पुत्री शगुन अग्रहरी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लापता हो गई है।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें म०हे०कां० मधु श्रीवास्तव, हे०का० अश्वनी सिंह, हे०का० अनिरुद्ध साहनी एवं कां० धीरेन्द्र कुमार को शामिल किया गया। टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए स्टेशन परिसर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

तलाश के दौरान पार्सल कार्यालय के पास, लोहता की दिशा में एक बच्ची अकेली रोती हुई मिली, जिसकी उम्र लगभग 7-8 वर्ष थी। पूछताछ एवं पहचान के उपरांत उसने अपना नाम शगुन अग्रहरी पुत्री जितेन्द्र अग्रहरी, मीरापुर, प्रयागराज बताया। उसके फोटो से पुष्टि के पश्चात उसे सुरक्षित थाने लाया गया, जहां उसकी माता श्रीमती निशा अग्रहरी को बुलाकर बच्ची को सकुशल सुपुर्द किया गया।

महज 45 मिनट के भीतर बच्ची को खोज निकालने की त्वरित कार्यवाही के लिए महिला एवं उनके परिजनों ने जीआरपी वाराणसी की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

सफलता प्राप्त करने वाली टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक  हेमन्त सिंह – थाना जीआरपी कैंट, वाराणसी
  2. म०हे०का० मधु श्रीवास्तव – थाना जीआरपी कैंट, वाराणसी
  3. हे०का० अश्वनी सिंह – थाना जीआरपी कैंट, वाराणसी
  4. हे०का० अनिरुद्ध साहनी – थाना जीआरपी कैंट, वाराणसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button