उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : भाग्यश्री गैस एजेंसी ने चुप्पेपुर में सेफ्टी क्लीनिक आयोजित, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 27 अगस्त, भाग्यश्री गैस एजेंसी द्वारा बुधवार को हरहुआ क्षेत्र के चुप्पे पुर वाराणसी में सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन डिविजनल एंव एलपीजी हेड अब्दुल लतीफ, सेल्स मैनेजर अनूप चंद्र गुप्ता, सेल्स ऑफिसर सतीश एवं भाग्यश्री गैस एजेंसी के ओनर रवि प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। सैफ्टी क्लीनिक में सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं गैस बचत के बारें में बताया गया।

आईओसी के अधिकारीयों द्वारा सैफ्टी से संबंधित उपकरण जैसे फायरवाल एवं फागर पंच के बारे एंव सुरक्षा के बारे मे समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रामजन्म मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं और बढ़-चढ़ कर भाग भी लिया। एजेन्सी द्वारा सुरक्षा क्विज का आयोजन किया गया जिसमें संध्या सिंह को पुरस्कार से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button