Varanasi : भारत विकास परिषद नीलकंठ शाखा का तीजोत्सव ‘मेंहदी के रंग पिया के संग’ धूमधाम से संपन्न

Shekhar pandey
वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रान्त उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकंठ शाखा ने सेवा एवं संस्कृति सप्ताह के भव्य समापन का आगाज तीजोत्सव “मेंहदी के रंग पिया के संग” में होटल रिजेंसी मे धमाल मचाते हुए किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैल बाला सरकार (लोकगीत गायिका), संस्कार प्रकल्प के प्रान्तीय गतिविधि सह संयोजक राकेश मौर्य व प्रान्तीय गतिविधि सह-महिला सहभागिता नन्दिनी सिंह, शाखाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव संजीव श्रीवास्तव व सदस्यों ने माँ भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् से किया। इस कार्यक्रम की संयोजिकाएँ सीमा श्रीवास्तव, वंदना शर्मा, गीता सिंह पटेल व छाया सेठ रहीं।
सांस्कृतिक प्रकल्प प्रमुख प्रियंका मिश्रा ने संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जान्हवी व श्रेया ने शिव वंदना व नृत्य से प्रस्तुति दीं। परिषद की सभी महिला सदस्याओं ने कजरी गायन किया वही राजीव गुप्ता, राकेश मौर्या सहित पुरुषों ने भी नृत्य प्रस्तुत किए। गीता सिंह, ममता उपाध्याय, मंजू गौतम, अनीता चौबे व यशोदा बरनवाल ने एकल नृत्य तथा पूनम व श्रेया कश्यप ने सुमधुर गायन एवं पूनम व उमाशंकर तथा नीतू व अभय ने युगल गायन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि शैलबाला सरकार ने एक से बढ़कर लोकगीतों की प्रस्तुति दियें।कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मल्होत्रा, प्रांतीय सचिव विष्णु सेठ, निवर्तमान शाखाध्यक्ष राकेश मौर्य, निवर्तमान सचिव प्रियंका मिश्रा, निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता व निवर्तमान सह-महिला संयोजिका व वर्तमान कोषाध्यक्ष मंजू गौतम, सचिव संजीव श्रीवास्तव, संस्कार के गतिविधि संयोजक राजीव गुप्ता, सह-संयोजक उमाशंकर जायसवाल, विशाल कपूर, यशोदा बरनवाल, संरक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, महिला सहभागिता गीता सिंह, सह-कोषाध्यक्ष सुनील अग्रहरी, निशान्त सिंह, डॉक्टर आहुति सिंह, रीमा कपूर, सोनिका गुप्ता, नीलम पटेल, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, कीर्ति सिंह, अंजना सिंह, सरिता श्रीवास्तव, विभा मौर्य, राजेश सिंह, रीतेश गुप्ता, योगेश श्रीवास्तव, सतीश सिंह, किरण-अजय योगाचार्य, पूनम जायसवाल, सुनीता अग्रहरी, गरिमा कपूर, राम कपूर, सतीश सिंह, दीपक पुजारी, अनुज भार्गव आदि लोग उपस्थित रहें। सभा का कुशल संचालन गीता सिंह, सीमा श्रीवास्तव व मंजू गौतम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, वाराणसी) ने दिया ।