उत्तर प्रदेशवाराणसी

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ग्यारह कर्मचारियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवम नगद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

वाराणसी । पूर्वोत्तर रेलवे मंडल द्वार 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देकर रेल संरक्षा एवं सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 11 कर्मचरियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।

Advertisements

इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, अपर मंडल प्रबंधक(परिचालन) श्री आर के सिंह,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति)श्री कौशलेश सिंह,मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन)

श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) श्री अपूर्व स्वर्णकार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (I) श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (II) श्री सत्यम कुमार सिंह , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (III) श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे ।मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सर्व

श्री अनीस कुमार/स्टेशन मास्टर दुरौन्धा,अमर कुमार/पॉइंट्स मैन,राजन कुमार/यातयात निरीक्षक NI, आदित्य प्रकाश सिंह/सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/छपरा, रामजी यादव/कांस्टेबल/रेसुब./वाराणसी,उपेन्द्र तिवारी/संरक्षा सलाहकार/यातयात निरीक्षक सेफ्टी,गिरजा शंकर यादव/गेट मैन/बाकुल्हा,दुर्गा प्रसाद कन्नौजिया/तकनीशियन/यांत्रिक/थावे, संगम कुमार/वरिष्ठ लोको पायलट/गोरखपुर, राज कुमार/ट्रैक मेंटेनर/सीवान एवं आदर्श मिश्रा/एमसी एम/सिगनल/प्रयागराज शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button