उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: वाराणसी के रवींद्र पुरी स्थित बाबा कीनाराम के पास दावत ऐ जायका रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

वाराणसी । रवींद्र पुरी स्थित बाबा कीनाराम के पास दावत ए जायका के नाम से रेस्टोरेंट खोला गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए। और रेस्टोरेंट के सभी व्यंजनों का लुत्फ उठाया और उसकी तारीफ की। वहीं प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस लेन में आपने देखा होगा कि दावत-ए-जायका नाम के रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ है और यह काफी अच्छा रेस्टोरेंट है इसमें बहुत सारे व्यंजनों की व्यवस्था की गई है काशी दुनिया के लिए एक ऐसी नगरी है वर्तमान में इतना अधिक पर्यटक दर्शनार्थी आते हैं उन सभी को खाने के लिए एक ऐसी जगह चाहिए जहा सब परिवार साथ में बैठकर आराम से भोजन कर सकते हैं आप इस कॉलोनी की शुरुआत से आखिरी बिंदु तक देखिए तो दर्जनों रेस्टोरेंट छोटे बड़े सब है और इसको अगर कहा जाए तो यह पूरा इलाका फूड का हब है।

Advertisements


उन्होंने आगे बताया कि इस शहर की शुरुआत सुबह जलेबी कचौड़ी से होती है यहां दिन का खाना अलग है शाम को लोग चाय समोसा पकोड़े वगैरह खाते हैं और यह शहर उत्सव का शहर है यहां रात में भी दूध मलाई वगैरह लोग लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ रेस्टोरेंट के अधिष्ठाता अरबाज अली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं की दावत ए जायका नाम के रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ है और हमारे यहां कई तरह के व्यंजनों की रेंज रखी गई है और जो उसमें सबसे खास है वह है अराबिक डिश चाइनीस डिश और अगर रेट की बात की जाए तो हर जगह से हमारा रेट काफी वाजिब है। उन्होंने आगे बताया कि आप सभी देख सकते हैं कि पूरा हमारा रेस्टोरेंट कवर किया हुआ है। और अरबाज अली ने काशी की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार हमारे दावत ए जाएका रेस्टोरेंट में अवश्य पधारे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button