उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा मशान नाथ जी का हुआ भव्य श्रृंगार

वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल व सारडा समाज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सोमवार को 3 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मनाया गया । बाबा मशान नाथ जी का बसंत उत्सव , भक्तों ने बाबा मशान नाथ को पीले रंग की माला पीले रंग के वस्त्रों से सजा कर फल मीठा और मेवे से बाबा का श्रृंगार किया । संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष पागल बाबा ने बाबा मसान नाथ जी की आरती की जिसमे मुख्य रूप से डमरू दल के अध्यक्ष ॐ नाथ शर्मा (मोनू बाबा) , विकाश जी पप्पु , रवी जी , कमलेश जी, पवन शर्मा जी , अमित पाण्डेय जी एवं संस्था के सभी सदस्य ने अपनी अपनी अर्जी लगाई और बाबा मसान नाथ से विश्व कल्याण की प्रार्थना किया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button