उत्तर प्रदेश

CM Yogi: भाजपा सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है,सरकार ने सेना के जवानों का सम्मान बढ़ाया है : सीएम योगी

देवरिया । जिले के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरगढ़ स्थित नवतप्पी इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश के संविधान के साथ सबसे अधिक खिलवाड़ कांग्रेस ने किया पहले उसने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराया फिर भारतीय संविधान छेड़छाड़ किया ।जब तक मोदी जी रहेंगे सविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे ।

Advertisements

सीएम योगी ने कहा कि हमने माफियाओं का राम नाम सत्य किया है़। इस चुनाव में एक तरफ रामभक्तों की टीम है़, तो वहीं दूसरी तरफ राम भक्तों पर गोलियां चलाने वालों का गठबंधन है़। यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो फिर से माफिया व गुंडाराज लौट आएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा का एनडीए गठबंधन है़, जिसकी सरकार में माफियाराज और गुंडाराज का खात्मा हुआ है़। दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस का गठबंधन है़, जिसकी सरकार में आतंकवादी घटनाएं होती हैं। इन लोगों ने नाम तो नया बनाया है़, लेकिन माल वही पुराना है़। जब इनकी सरकार होती है़ तब अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती हैं।

वाराणसी के संकट मोचन मंदिर पर आतंकवादी हमला होता है़। जब हमारी सरकार आती है़ तो आतंकवादी या तो जेल में होते हैं या उनकी जगह कब्र में होती है़। सपा-कांग्रेस गठबंधन को आतंकवाद व नक्सलवाद खत्म करने की चिंता नहीं है़, इन लोगों को आतंकवादी घटना में शामिल लोगों के मुकदमे वापस करने की चिंता सताती है़।इंडिया गठबंधन के लोग यह झूठ फैला रहे हैं कि अबकी बार यदि भाजपा की सरकार बनी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण का पुण्य जो आपके माथे पर चढ़ा है़, गोकशी करने वालों का साथ देकर क्या आप उस पुण्य को नष्ट करेंगे।

उन्होंने कहा, भारत शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा। हम कत्तई शरीयत से देश को नहीं चलने देंगे। आज पूरा देश कह रहा है़ फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 के पार। इसके लिए हमें घर-घर जाकर लोगों से अपील कर कमल खिलाकर मोदी जी के नेतृत्व में फिर एक बार सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। सरकार ने सेना के जवानों का सम्मान बढ़ाया है़।

सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के बेटे शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया अपना प्रत्याशी बनाकर एक तरह से सेना और और सेना के जवानों का सम्मान किया है़। देवरिया के लोगों का यह दायित्व बनता है़ कि यहां से रिकॉर्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी को जीतकर भेजें और देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button