उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : रोटरी क्लब ईस्ट का 36वाँ पदग्रहण समारोह संपन्न रत्ना बागची नवनियुक्त चुनी गई अध्यक्ष

वाराणसी रथयात्रा स्थित पिंड बलूची रेस्टोरेंट में रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट का 36वाँ पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष रत्ना बागची ने अपने पदभार को संभाला है और विजय आचार्य ने सचिव व चंचल गांगुली ने कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है साथ ही नए सदस्यों में महान बागची संगीता खुराना व अन्य सदस्यों ने शपथ लिया। निवर्तमान अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने वर्तमान अध्यक्ष रत्ना बागची को पिन व गले में रोटरी कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष 2025-26 डा. रो. आशुतोष अग्रवाल रहे व विशिष्ट अतिथि डॉ टी पी चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संगीत विशारद मधुमिता बागची द्वारा शिव वंदना की अद्भुत प्रस्तुति की गई तो पी.के मुखर्जी ने शिव स्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा सभी नये सदस्यों को वैलकम किट देकर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। आए हुए सभी सदस्यों व अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए औषधि गुण से युक्त तुलसी का पौधा सप्रेम भेट दिया गया। उक्त मौके पर रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट की नवनियुक्त अध्यक्ष रत्ना बागची ने बताया कि आज शपथ ग्रहण समारोह से विभागीय काम काज की शुरुआत होगी रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट नगर के विकास और सेवा कार्यों में निष्ठावान रहेगा दिशानिर्देशों के अंतर्गत सामाजिक सेवाओं को बढ़ावा देगा यदि आपके हृदय में समाज की सेवा करने की प्रबल इच्छा है। तो रोटरी क्लब इसका बड़ा जरीया बन सकता है। ऐसी सेवा जहां सिर्फ धन से ही नहीं श्रम से भी सेवा करने का अवसर मिलता है। यहां सेवा का अवसर पाकर आप गौरवान्वित महसूस करते हैं। यहां पर सीखे गए अनुभव आपको जिंदगी के हर मोड़ पर कामयाब बनाने के लिए मददगार साबित होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन संजय रस्तोगी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन राकेश गुप्ता ने किया।

Advertisements

वाराणसी रथयात्रा स्थित पिंड बलूची रेस्टोरेंट में रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट का 36वाँ पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष रत्ना बागची ने अपने पदभार को संभाला है और विजय आचार्य ने सचिव व चंचल गांगुली ने कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है साथ ही नए सदस्यों में महान बागची संगीता खुराना व अन्य सदस्यों ने शपथ लिया। निवर्तमान अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने वर्तमान अध्यक्ष रत्ना बागची को पिन व गले में रोटरी कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष 2025-26 डा. रो. आशुतोष अग्रवाल रहे व विशिष्ट अतिथि डॉ टी पी चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संगीत विशारद मधुमिता बागची द्वारा शिव वंदना की अद्भुत प्रस्तुति की गई तो पी.के मुखर्जी ने शिव स्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा सभी नये सदस्यों को वैलकम किट देकर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। आए हुए सभी सदस्यों व अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए औषधि गुण से युक्त तुलसी का पौधा सप्रेम भेट दिया गया। उक्त मौके पर रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट की नवनियुक्त अध्यक्ष रत्ना बागची ने बताया कि आज शपथ ग्रहण समारोह से विभागीय काम काज की शुरुआत होगी रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट नगर के विकास और सेवा कार्यों में निष्ठावान रहेगा दिशानिर्देशों के अंतर्गत सामाजिक सेवाओं को बढ़ावा देगा यदि आपके हृदय में समाज की सेवा करने की प्रबल इच्छा है। तो रोटरी क्लब इसका बड़ा जरीया बन सकता है। ऐसी सेवा जहां सिर्फ धन से ही नहीं श्रम से भी सेवा करने का अवसर मिलता है। यहां सेवा का अवसर पाकर आप गौरवान्वित महसूस करते हैं। यहां पर सीखे गए अनुभव आपको जिंदगी के हर मोड़ पर कामयाब बनाने के लिए मददगार साबित होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन संजय रस्तोगी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन राकेश गुप्ता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button