उत्तर प्रदेशवाराणसी

रिश्तों की तासीर बता गयें पुरनिये सिंटू यादव

वाराणसी । सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक स्व.रामअधार यादव के तेरहवीं संस्कार पर पुरनियों का खूब
जमावड़ा रहा। विभागीय जनों के अलावा समाज के विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्यामें लोग जुटे तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपना खिराजे अकीदत पेश किया। इस अवसर पर ग़रीब और कमजोर तबके के लोगों के सपा के युवा कर्मठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अति प्रिय सिंटू यादव को देखकर वहां के लोगों में बहुत ही कौतूहल का विषय रहा उन्होंने अपने कर कमल से गरीबों और असहाय को कंबल वितरण भी किया ।

Advertisements

और उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही ईश्वरी सेवा करने के समान मानी गई हमारा ऐसा मानना है कि भारत के प्रत्येक युवाओं को इन गरीबों और असहाय लोगो की अपनी सामर्थ के अनुसार सेवा अवश्य करनी चाहिए उनकी सेवा में ही ईश्वरी सेवा छिपी हुई है जिसे प्रत्येक मनुष्य को अपने सामर्थ के अनुसार अवश्य करनी चाहिए।यह पूरी कार्य योजना सिगरा स्थित मैरिज प्वाइंट लान में आयोजित तेरहवीं संस्कार में दोपहर से ही बड़ी संख्या में लोग जुटने हुवे थे। हर आदमी अपने -अपनए तरीके से उन्हें याद कर अपनी श्रद्धांजलि दे रहा था। इस अवसर पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह,,महिला सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सरोज यादव,सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह ‘काका’, प्रदेश के आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ ,देवीपाटन के मंडलायुक्त युगेश्वर राम मिश्र,पूर्व मंत्री नारद राय,पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी,राजेश पति त्रिपाठी सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हुवे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button