Varanasi : 55 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान , चार दिन से था भूमिगत

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । चोलापुर थाना अंतर्गत गोसाईपुर चौकी के नेहिया गांव में फुलगेन सिंह उर्फ किन्नर नामक एक 55 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जो बीते चार दिनों से भूमिगत थे। उनका शव गांव से करीब 100 मीटर दूर स्थित उनके दूसरे मकान के बरामदे में एक पाइप से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। फुलगेन सिंह लकड़ी के व्यवसाय के साथ-साथ अपना खेती-बाड़ी भी करते थे और उनके दो विवाहित बेटे, ऋषि सिंह और प्रियांशु सिंह हैं। पत्नी रेनू सिंह का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज और सूदखोरों की प्रताड़ना के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। चोलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई।