राष्ट्रीय

Election : बिहार में लोकसभा चुनाव का माहौल गर्म , पक्ष और विपक्ष की ओर से खटाखट , फटाफट का बयानबाजी शुरू

पटना । लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्ष की ओर से खटाखट ,फटाफट और चटाचट जैसे तीखे शब्द उछाले जा रहे है। और सातवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर है, अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इस दिन बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी अंतिम कोशिश में जुटे हैं। एनडीए रैलियों का सिलसिला जारी रखे हुए है, जबकि तेजस्वी यादव महागठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव के बयान को लेकर जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्वी सीएम जीतनराम मांझी ने तेजस्वी के अंदाज में ही लालू के बेटे पर हमला बोला है।

Advertisements

उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया।मांझी ने लिखा कि, ‘4 जून के बाद इंडी गठबंधन के लोगों की आंखों से आंसू बहेंगे। धकाधक..धका धक धका धक। ईवीएम पर आरोप लगेगा, फटा फट, फटा फट..फटा फट..। कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट..चटा चट..चटा चट।’बता दें, तेजस्वी यादव बिहार में इंडी गठबंधन की ओर से चुनावी रैलियां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

हाल ही में तेजस्वी ने जोर देकर कहा था, ‘माहौल एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button