उत्तर प्रदेशवाराणसी

UP News : डॉ. प्रवीण तोगड़िया का कानपुर और वाराणसी प्रवास: हिन्दू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम

वाराणसी। 10 दिसंबर 2024: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया 15 से 17 दिसंबर 2024 के दौरान कानपुर और वाराणसी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। अपने प्रवास के दौरान, वे विभिन्न स्थानों पर आयोजित हिन्दू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और हिन्दू समाज की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए समर्थन की अपील करेंगे।

Advertisements

प्रवास कार्यक्रम विवरण

15 दिसंबर 2024

  • 12:00 PM: राज भवन, कालाकांकर।
  • 2:30 PM: शनिधाम, शिवरतन का पुरवा, बिजलीपुर चौकी, लालगोपालगंज।
  • 3:15 PM: सरस्वती हॉस्पिटल, लखनऊ रोड।
  • 4:30 PM: M R S School & College, पटेल नगर, झूंसी।
  • 5:30 PM: सनातन टॉवर, बाल्सन चौक।
  • 6:50 PM: श्री गोपाल श्रीवास्तव जी के आवास पर भेंट।
  • 7:15 PM: ट्रांसपोर्ट नगर।
  • 9:00 PM: डॉ. आर.पी. पाण्डेय के आवास, मुक्ति विहार कॉलोनी, नैनी में रात्रि विश्राम।

16 दिसंबर 2024

  • 9:00 AM: डॉ. कात्यायनी कुमार शुक्ल के आवास पर भेंट।
  • 11:30 AM: भदोही (औरंगाबाद, लाला नगर, टोल प्लाजा)।
  • 1:00 PM: शेट्टी फिटनेस, सिद्धगिरि बाग, वाराणसी।
  • 2:00 PM: रुंगटा भवन, गुरुधाम कॉलोनी।
  • 4:00 PM: पी.डी.आर. मॉल, लक्सा।
  • 5:00 PM: श्री आशीष दुबे, खजुरी।
  • 5:30 PM: श्री पुनीत धवन, त्रिलोचन घाट, आदमपुर।
  • 6:30 PM: श्री किशन जायसवाल के आवास, गणेशगंज।
  • 8:00 PM: श्री संतोष निगम के आवास, हरतीरथ चौराहा।

17 दिसंबर 2024

  • 9:30 AM: श्री वंशीधर सिंह के आवास, नाटी इमली।
    इसके बाद डॉ. तोगड़िया बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान डॉ. तोगड़िया समाज को एकजुट करने, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए योगदान देने की प्रेरणा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button