उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : ग्यारह हजार का बिजली पोल गिरने के कगार पर, क्षेत्र में मची खलबली

Shekhar pandey

Advertisements

चंदौली,निष्पक्ष काशी । पड़ाव रामनगर रोड़ पर बिजली के 11 हजार का पोल के गिरने के कगार पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बता दे कि PWD द्वारा बाईपास से पड़ाव तक रोड़ चौड़ा किया जा रहा हैं । और सड़क के बगल में नाला खोद कर छोड़ दिया गया जिससे नाला के पास जल निगम की पाईप फटने से बिजली का पोल धीरे धीरे अपना जगह छोड़ दिया । बिजली चालू थी आस-पास के दुकानदारों ने बिजली विभाग को कॉल कर इसकी सूचना दी । अच्छी बात यह रही की पोल रोड़ पर नहीं आया,जिससे कारण बड़ा हादसा टल गया । फिलहाल मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी काम शुरू का दिए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button