उत्तर प्रदेशवाराणसी

भेलूपुर पुलिस व एसओजी/क्राइम ब्रांच ने 25000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त मनोज जायसवाल को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व मे भेलूपुर पुलिस द्वारा धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अघि के तहत मनोज जायसवाल निवासी 21/37 पैगम्बरपुर पंचकोशी थाना सारनाथ को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की तथा धारा 83 सीआरपीसी मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत किया जा चुका हैं। वांछित अभियुक्त न तो मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहा था न तो गिरफ्तार हो रहा था। जिसके संबंध में डीसीपी जोन काशी कमि० व 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में थाना भेलूपु र की टीम व एसओजी /क्राईम ब्रांच टीम के संयुक्त प्रयास से बांछित इनामिया अभियुक्त मनोज जायसवाल उपरोक्त को आर0पी0एफ कालोनी से 100 मीटर आगे महमूरगंज की तरफ थाना भेलूपुर के पास से 1, जनवरी को समय करीब 05.05 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्त ने जुर्म स्वीकार करते हुए बयान किया कि मैं तथा सरिता देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी भदैनी भेलूपुर मिलकर शहर के विभिन्न मोहल्लो मे किराये पर कमरा लेकर लड़कियों को बुलाकर धंधा कराते है। 2023 (2023) राजकुमार सिंह मकान किराये पर लेकर देह व्यापार का धंधा करा रहे थे जिसमे प्रत्येक ग्राहक से 4 से 5 हजार रुपये लिया जाता था आधा पैसा लड़की को दिया जाता था तथा आधा पैसा हम व सरिता आपस मे आधा आधा बांट लेते थे दिनांक 30.05.23 को पुलिस द्वारा छापा मारकर चार लडकियों को पुलिस ने पकड़ लिया था तथा मै भाग गया था। इस धंधे में आराम से अच्छी कमाई हो जाती थी । मुझे माफ कर दिया जाये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला उप नि0 नन्दलाल सिंह
का0 दिनेश उपाध्याय का0 रामकिशोर, एसओजी/क्राईम ब्रांच टीम के सदस्य – प्र0उ0नि0 मनीष मिश्रा, उ0नि0) आदित्य कुमार मिश्र, हे०का() वि जय शंकर राय, हे0का0 संतोष शाह, हे0का0 ब्रह्मदेव सिं ह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, का) रमाशंकर यादव, का० अवि नाश शर्मा, का0 पवन कुमार तिवारी, का0 दिनेश कुमार, का० आशीष सिंह, का० शंकर गौतम, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 उमेश सिंह शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button