Aagra News: सनसनीखेज वारदात मस्जिद के पास अर्द्धनग्न युवती का शव मिलने से नमाजियों के छूटे पसीने

आगरा । ताजमहल के पूर्वी गेट के समीप लकड़हारा वाली अहमद बुखारी मस्जिद के पास सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां 22 वर्षीय युवती की पफत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। दोपहर के समय जब नमाजी नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे तो युवती की लाश देख सन रह गए । युवती के कपड़े फटे हुए थे। आशंकं व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोपहर में नमाज को पहुंचे लोगों ने परिसर में युवती का अर्ध नग्न शव देखा। युवती का चेहरा भारी वस्तु से प्रहार कर कुचला गया। उसके कपड़े फटे हुए थे। इस वजह से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
जानकारी मिलने पर एसीपी सदर पीयूष कांत राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार हत्यारा युवती का परिचित रहा होगा, उसे यहां पर लाकर दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज से हत्यारे का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। युवती सफेद सलवार और चेकदार कमीज पहने हुए है। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है की युवती की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।