उत्तर प्रदेशसोनभद्र

Sonbhadra News: सौ रुपए के चलते पति ने कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

सोनभद्र । कलयुगि पति सौ रुपए के चलते बच्चो के सामने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी । घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के लौबंद गांव की है । घटना के पीछे पति के शकी मिजाज को भी कारण बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मिली खबर के अनुसार लौबंद गांव निवासी राजेंद्र खरवार रेणुकूट में मजदूरी करता है। वह नशे का आदी है। उसकी पत्नी देवंती 37 वर्ष भी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थी। उसे दो बेटी व दो बेटे हैं। घर में खाने के लिए अंडा बना था। पति ने देवंती से सौ रुपये मांगे। पत्नी ने अभी पैसे न होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इससे गुस्साए राजेंद्र ने देवंती की पिटाई की और फिर कहीं चला गया। रात में घर आने के बाद सभी खाना खाकर सोने चले गए। बच्चों के अनुसार भोर में करीब तीन बजे राजेंद्र उठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार कर दिया। एक के बाद एक तीन प्रहार से देवंती लहूलुहान हो गई। घटना के वक्त तीन बच्चे भी पास में ही मौजूद थे। बेटी सुनीता आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन मां को म्योरपुर सीएचसी ले गई, जहां से जिला अस्पताल और फिर वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान देवंती ने दम तोड़ दिया।मौत की सूचना पर म्योरपुर एसओ हेमंत सिंह, लीलासी चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के बच्चों व पास-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली। सीओ ने बताया कि महिला का वाराणसी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।लौबंद गांव में महिला की हत्या के बाद उसके दोनों बेटे डरे-सहमे हैं। घटना के वक्त वह मां के पास ही मौजूद थे। अपनी आंखों के सामने पूरा दृश्य देखा। उस मंजर को याद कर वह सहम जा रहे हैं। उनमें मां की मौत का दुख है तो उससे भी ज्यादा गुस्सा अपने पिता के प्रति है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button