Varanasi : आशुतोष संग अनन्या का शुभ विवाह हर्षोल्लास के साथ मैरिज लॉन में संपन्न , आशिर्वाद गोष्ठी में जुटे प्रतिष्ठित लोग _

Shekhar pandey
वाराणसी । काशी के प्रतिष्ठित समाजसेवी और, निष्पक्ष काशी न्यूज ,के सीनियर रिपोर्टर पवन श्रीवास्तव का भतीजा श्री आशुतोष श्रीवास्तव सुपौत्र स्व, दशरथ लाल श्रीवास्तव एवं श्रीमती शीला देवी सुपुत्र स्व,श्रवण श्रीवास्तव (महादेव ) स्व, श्रीमती मंजू देवी , ई,89 , कामयनी कालोनी पिचासमोचन वाराणसी का शुभ विवाह आयु कुमारी अनन्या श्रीवास्तव सुपौत्री स्व, चंद्रमा प्रसाद श्रीवास्तव एवं स्व, सावित्री देवी सुपुत्री संतोष श्रीवास्तव एवं श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव निवासी हुकुलगंज के साथ दिनांक 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को आर,के, मैरिज हॉल चक्रधारी स्कूल पितरकुंडा से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस मांगलिक कार्यक्रम में दर्शनाभिलाषी अरुण , श्रीवास्तव,अविनाश,अमित, राहुल ,रोहित ,राजन,दीपक, अभिषेक,शुभम व विनीत, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बाल आग्रह में अविका ,ईशिका,रितिका ,आराध्या ,अभी, शानवी , प्रथम, दक्षय एवं पूर्वांचल के प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारी , पत्रकार गण उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया ।