उत्तर प्रदेशवाराणसी
नव वर्ष हमारे भारतीयों के लिए नई प्रगति का दिन लेकर आया है सिंटू यादव

वाराणसी के सपा कार्यकर्ता व कर्मठ सिंटू यादव ने कहा कि यह नव वर्ष हमारे भारतीय एकता व धर्म की पहचान रखने वाली एक संघात्मक स्वरूप लेकर आया है हम अपने भारत वासियों से आग्रह करेंगे की इस नए वर्ष में भारतीय एकता का मिसाल पेश करते हुए हमारे समाज व हमारे संस्कृतियों को उत्कर्ष स्थान पर पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करेंगे ।जिससे हमारे भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हो सके आपको बता दें सिंटू यादव वर्तमान में सपा के मीडिया प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अति प्रिय जाने जाते हैं।