उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : होटल प्रदीप समूह में बार, रेस्टोरेंट, पार्किंग और सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं, ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ और गंगा व्यू होटल बना आकर्षण का केंद्र

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी।, जगतगंज लहूराबीर स्थित होटल प्रदीप पिछले 45 वर्षों से जनता जनार्दन की सेवा में रत है। अब नए स्वरूप में पारिवारिक रेस्टोरेंट, बार, व्यावसायिक, मांगलिक, सामाजिक व अन्य गतिविधियों के लिए अब नए स्वरूप में सभी लोगों के सेवा के लिए तत्पर है। हमारे यहां सभी तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, शुद्ध शाकाहारी खान-पान की पूर्ववत व्यवस्था हो गई है। उपरोक्त जानकारी होटल प्रदीप समूह के जीएम अनिल तिवारी ने पत्र- प्रतिनिधियों से बातचीत में दी है। उन्होंने बताया है कि हमारे सभी प्रतिष्ठानों में चारों तरफ सीसी कैमरे व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। अतिथियों के वाहन चालकों के ठहरने व पार्किंग का समुचित इंतजाम है। अनिल तिवारी ने बताया है कि “डेस्टिनेशन वेडिंग’ के लिए समूह ने मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में पलाश कोठी के नाम से 25 एकड़ में भव्य रिजॉर्टस बनाया है, जो देशवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसकी बुकिंग वाराणसी में भी करने की सुविधा है।तिवारी ने बताया है कि वाराणसी के अस्सी घाट पर “पैलेश आंन गंगेज” होटल भी देश विदेश से आने वाले मेहमानों व स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां से मां गंगा का व्यू, रूफटॉप गार्डन रेस्टोरेंट आनंद की अनुभूति कराता है। एक बार जो यहां आ जाता है वह बार-बार आता है। कोविड के बाद यह परिवर्तन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button