उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पी,डी,ए ही सत्ता के शिखर बनाने की सीढ़ी

वाराणसी सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर र जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा मंदिर के पास से शिवपुर विधान सभा अध्यक्ष अक्षय कुमार बबलू प्रधान,के नेतृत्व में जाल्हूपुर,अम्बा, छितौना, पँचराव इत्यादि गांवों में पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक,मुस्लिम बहुल बस्तियों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर उनके हक अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की अपील की।

Advertisements

कार्यक्रम में पँहुचे सपा के प्रदेश सचिव राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब पीडीए दलित पिछड़े अल्पसंख्यक, मुस्लिम,सिख, बौद्ध ,ईसाई, जैन समाज को एकजुट होने की जरूरत है।बेलगाम मंहगाई, बेरोजगारी और दलितों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने के लिए पीडीए को एकजुट होना पड़ेगा।पीडीए ही सत्ता की सीढ़ी है।

वर्तमान सरकार धार्मिक मुद्दों को आगे कर पिछड़े दलित,अल्पसंख्यको के हक अधिकार को खत्म कर रही है।अगड़े- पिछडो की खाई बढ़ाने का काम किया जा रहा है।जो देश हित मे नहीं है, शिवपुर विधानसभा मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिन्टू यादव ने कहा पी डी ए ही मेरा भगवान है भाजपा ने युवाओं का रोजगार छीन लिया मां बेटियों का सम्मान छीन लिया मां-बाप में बेटों से दूर करवा दिया यह है भाजपा नहीं चाहिए एंटीवायरस भाजपा सरकार हमारा भगवान संविधान है और समाजवादी पार्टी विचारधारा की पार्टी है मैं आजीवन पार्टी के लिए काम करता रहूंगा

तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजित सोनकर, राजकुमार यादव,मंगला यादव, छोटू खान, रविन्द्र, सूबेदार, हीरालाल, पिन्टू, जयप्रकाश, अशोक यादव, जय गोविंद, जितेंद्र यादव, सुनील, इम्तियाज खान , विकास शर्मा, लाल बाबू गोड, विवेक मिश्रा, राजेंद्र सिंह,राजदेव, सुबास, अशोक यादव मूसे सरदार, रामजीत, डॉ रामअवतार,आशीष सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button