Varanàsi : प्रसिद्ध राजस्थान वाले गुरुजी ने मंत्र के चमत्कार से सैकड़ों मरीजों को किया स्वस्थ

वाराणसी। दिनांक 2 दिसंबर,राजस्थान के जिला भरतपुर सिथत जय भोले पित्रद्वार आश्रम के संचालक एवं महाकाल के उपासक, भविष्यवक्ता, तंत्र विद्या के साधक, तांत्रिक “राजस्थान वाले गुरुजी” महाराज का तीन दिवसीय काशी प्रवास के दौरान खुशहाल नगर, नटिनीयादाई सिथत हरिहर चौबे के आवास पर हुआ।इसकी जानकारी मिलते ही नगर से सैकड़ों संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीज एवं उनके परिजनों की इलाज हेतु भीड़ उमड़ पड़ी।मरीजों के इलाज के दौरान गुरूजी महाराज ने बताया कि मेरा भरत पुर में एक आश्रम है जहां पर रोजाना हजारों रोगी आते हैं और महाकाल के आशीर्वाद से निरोगी होकर जाते हैं। मैं तीन दिन पूर्व अपने भक्त के यहां रहकर काशी बाबा काशी विश्वनाथ को और उनकी नगरी को प्रणाम करने आया हूं।इन तीन दिनों में तकरीबन तीन सौ मरीज आये स्वस्थ होकर गये।
उन्होंने कहा कि दैवीय शक्तियां सभी में व्याप्त है बस उन्हें जानने की जरूरत है। महाकाल के आदेश से मैं यह सेवा निःशुल्क,निस्वार्थ तथा मानव कल्याण के लिए करता हूं।किसी को भी कोई शारीरिक अथवा मानसिक परेशानी हो तो मुझे मो0न0 7300328557, 7976585747 पर सम्पर्क कर मेरा सेवा ले सकता सकता है वह भी निःशुल्क।उन्होंने बताया कि आज अगर स्वस्थ रहना है तो मांसाहार, शराब,पिज्जा, चाऊमीन आदि से दूर रहें, ईश्वर का भजन,शुद्ध भोजन तथा दिनचर्या सहीं रखते हुए मानव सेवा अवश्य करना चाहिए।