बेरोजगारी को दूर करने के लिए कैनविज ग्रुप आफ कंपनी ने उठाया बड़ा कदम खरीदो और कमाओ_मिस्टर राजीव सिंह

वाराणसी। आयर बाज़ार बाजार में जो की सिंधोरा भोजूबीर रोड पर स्थित है वहां पर कैनविज खरीदो और कमाओ के नाम से कैनविज कंपनी का प्रोडक्ट स्टोर खोला गया हैं। क्योंकि यहां पर कैनविज कंपनी का कोई भी स्टोर नहीं था क्षेत्रीय जनता की जबरदस्त मांग थी आज उसको पूरा किया गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से आए कंपनी के ब्लू डायमंड मिस्टर राजीव सिंह ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।

राजीव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दोस्तों मैं लखनऊ से हूं और मैं इस कंपनी में 13 वर्षो से वर्क कर रहा हूं वाराणसी के आयर बाज़ार में यह मेरा पहला स्टोर खुला है आगे इसी जनवरी-फरवरी में 10 और स्टोर खोलने जा रहे हैं और हमारी बनारस की टीम ने काफी अच्छा काम किया है जो कि काबिले तारीफ है।

आगे पत्रकारों का जवाब देते हुए राजीव सिंह ने बताया कि खरीदो और कमाओ का मतलब यही है कि हम सभी कहीं ना कहीं कस्टमर है खरीदारी करते हैं लेकिन हमारी कंपनी से खरीदारी करते हैं या अचीवमेंट को पुरा करते हैं तो यहां से इनकम शुरू होती है और अगर आप टारगेट पूरा करते हैं तो यहां से आपको गाड़ी भी मिलती है और आपको नैनीताल गोवा दुबई जैसे टूर भी मिलते हैं।
इसी कड़ी में रामचंद्र मौर्य उर्फ चंदन गुरु ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मैं आयर का रहने वाला हूं मैं जब कंपनी का प्लान देखा तो मुझे लगा कि प्लान में तो वाकई में दम है और मैं प्लान करने लगा साथी अपने दोस्त दीपक से बताया तो उन्होंने कहा कि प्लान तो जबरदस्त है और इसको करना चाहिए दीपक ने तुरंत फैसला लेते हुए सीएमडी सर से मुलाकात की उसके बाद उन्होंने मन बना लिया की इस कंपनी में काम करूंगा तो उन्होंने काम शुरू किया और आज पहला स्टोर आयर बाजार में खोला गया। चंदन गुरु ने आगे बताया कि इस कंपनी से खरीदो और कमाओ का मतलब यही है कि इससे इनकम भी आती है और इसका रजिस्ट्रेशन फ्री होता है।
इसी कड़ी में धर्मेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी कंपनी का नारा है हर हर कैनविज जय जय कैनविज घर घर कैनविज।
आगे उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी सन 2007 में शुरू हुई थी बरेली से और आज पूरे भारत में जगह-जगह फैली हुई है हमारे कंपनी के सी एम डी की नियत बिल्कुल साफ है की ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए ताकि उनकी बेरोजगारी दूर हो और इस कंपनी से वह ज्यादा से ज्यादा काम करके पैसा कार बंगला सब पा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव सिंह रामचंद्र मौर्य चंदन गुरु बनारस हेड धर्मेंद्र यादव प्रधान सूर्य प्रकाश मौर्या प्रधान सुरजीत मौर्य नंदलाल जायसवाल बैरागी लाल यादव स्टोर ओनर सीतू जायसवाल दीपक जायसवाल विकास चौबे मुकेश कुमार इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।