राष्ट्रीय
Crime: आतंकवादियो द्वारा चलाई गई गोली से जयपुर निवासी दंपत्ति घायल

जयपुर । अनंतनाग में आतंकवादियो ने जयपुर के निवासी फरहा और उनके पति तबरेज को गोली मार दी । घटना में घायल महिला फरहा को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन हुआ।वहीं महिला के पति को इलाज के लिए चेन्नई रैफर कर दिया गया हैं बता दे कि विगत 18 मई को अनंतनाग में फरहा और उनके पति तबरेज को आंतंकवादियों ने गोली मार दी थी।
फरहा उस घटना को याद कर बार-बार रो रही हैं साथ ही प्रधानमंत्री से आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की गुहार भी लगा रही हैं। फरहा की हालत कुछ स्थिर है लेकिन उनके पति तबरेज की स्थति गंभीर बनी हुई है उनका इलाज अभी जारी है।