उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : श्री काशी सर्राफा अतिथि भवन में भगवान श्री श्रीनाथ जी की भव्य मनोरथ श्रृंगार नंदोत्सव का आयोजन

वाराणसी 27 अगस्त । प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री काशी सर्राफा अतिथि भवन न्यास स्थित भगवान श्री श्रीनाथ जी की भव्य मनोरथ श्रृंगार नंदोत्स्व का आयोजन मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में 12:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रभु श्रीनाथ जी का अलौकिक दर्शन एवं महाप्रसाद पाकर लोग भाव विभोर हुए । पुरा न्यास भवन परिसर जय श्री कृष्णा एवं राधे राधे के उद्दघोष से गुंजायमान होता रहा । न्यास के अध्यक्ष संतोष जी अग्रवाल,मंत्री रवि सर्राफ एवं सभी पदाधिकारियों के द्वारा प्रभु श्री नाथ जी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री संतोष जी अग्रवाल, प्रद्युम्न जी अग्रवाल,रवि सर्राफ, कमलेश चंद्र वर्मा, संजय अग्रवाल “बाबू भईया” अनिल चंचल, पवन कुमार मिश्रा, पंकज सर्राफ, गणेश लाल कसेरा, मनु सोनी, कमल कुमार सिंह, किशोर कुमार सेठ, अक्षय लाल जी, अजय जैन, महेन्द्र जी, संजय कुमार सिंह, अमन, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Advertisements

रवि सर्राफ
मंत्री
श्री काशी सर्राफा अतिथि भवन न्यास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button