Varanasi : देश की राजधानी दिल्ली में शुभम को दिया गया डॉक्टरेट की उपाधि एवं यूथ अवार्ड से किया गया सम्मानित

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । सैल्यूट अचीवर्स आनरेबल संस्था, भारत सरकार के तत्वावधान में कान्स्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया, दिल्ली में आयोजित सेमिनार एवं सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता एवं समाजसेवा क्षेत्र में देश से 11 लोगों को व उत्तर प्रदेश से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता व श्री हरिश्चन्द्र पी.जी. कालेज के सत्र 2016-17 के छात्रसंघ महामंत्री शुभम कुमार सेठ को डॉक्टरेट व यूथ अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको तिब्बतन पार्लियामेंट के डिप्टी स्पीकर येशी फुटसोक द्वारा दिया गया। उक्त सम्मान शिक्षा एवं समाजसेवा क्षेत्र में निरन्तर 10 वर्षों से किये गये उत्कृष्ट कार्यों व योगदान करने पर शुभम कुमार सेठ को मिला है। इस सम्मान के पूर्व भी वाराणसी की प्रसिद्ध संस्था इण्डियन एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट द्वारा “काशी रत्न सम्मान 2024” व अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा “स्वर्ण गौरव अलंकरण-2018” व कोविड के दौरान किये गये सेवा कार्यों के लिये उ0प्र0 सरकार व जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा शुभम कुमार सेठ को प्रशस्ति पत्र – 2020 देकर सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही ताइक्वांडो में नेशनल, राज्य व जिला स्तर पर भी दर्जनों सिल्वर व गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं। शुभम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा प्राथमिक व प्रथम वर्ष प्रशिक्षित कार्यकर्ता हैं। इन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से लगभग 8 वर्ष जुड़कर दर्जनों दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। छात्रसंघ महामंत्री पद पर निर्वाचित होने के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में भी आयोजित सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों, संगठनात्मक कार्यक्रमों में सम्मानित हो चुके हैं। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भी छात्र-छात्राओं को निरन्तर 10 सालों तक इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों व प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये भी कई विद्यालयों द्वारा सम्मानित किये गये हैं । डॉक्टरेट की उपाधि व यूथ अवार्ड 2025 से सम्मानित होने पर शुभम कुमार सेठ ने अपने उद्बोधन में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कहा कि यह सम्मान पाकर मैं अभीभूत हूँ तथा सैल्यूट अचीवर्स आनरेबल संस्था, भारत सरकार, मुख्य अतिथि तिब्बतन पार्लियामेंट के डिप्टी स्पीकर माननीय येशी फुटसोक, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध गायक ब्रह्मपाल नाग का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूँ तथा कहा कि मुझे समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में जो सम्मान दिया गया है, इससे मैं बहुत उत्साहित हूँ तथा भविष्य में भी देशहित व समाज हित में निरन्तर तत्पर रहने के साथ ही समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिये सदैव सेवा कार्य करता रहूंगा। मैं यहाँ से उपाधि के रूप में एक जिम्मेदारी व प्रेरणा लेकर जा रहा हूँ जो भविष्य में भी देश व समाज सेवा करने का अलख जगाता रहेगा और मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि मैं आजीवन अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लगन से करता रहूंगा। मुझे देशसेवा व समाजसेवा करने की प्रेरणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से प्राप्त हुयी है। इस उपाधि के लिये शुभम ने अपने माता-पिता व गुरूजनों का भी आभार व्यक्त किया। शुभम को मिले इस सम्मान की जानकारी काशी में होने पर समस्त काशीवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा काशीवासियों ने फोन कॉल व रूबरू होकर शुभम को बधाई दिया।