Varanasi : प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना को लेकर जागरूकता अभियान का जल्द होगा गठन

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना (जागरूकता अभियान) के माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) अतुल जी अग्रवाल (श्याम के दास) का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम माननीय प्रदेश सचिव सौरभ जी अग्रवाल व काशी महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम जी अग्रवाल के साथ आज़मगढ़ जनपद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अतुल अग्रवाल जी ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार और संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण हेतु विभिन्न स्थानों पर बैठकों में भाग लिया तथा समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ , विकास भवन, आज़मगढ़ मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना से नियोजित भेंट कार्यक्रम पश्चात अग्रवाल धर्मशाला, आसिफगंज में अग्रवाल समाज व अन्य समाज के पदाधिकारियों व जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ सार्थक बैठक हुई।

बैठक में भाजपा की जिला अध्यक्षा बबीता जसरसिया, व जिला महामंत्री नमन जी की गरिमामयी उपस्थिति हुई। जिले के वरिष्ठ व्यापारियों समाज सेवको व अन्य नागरिकों ने शहर की समस्याओं से अवगत कराया। माननीय उपाध्यक्ष अतुल जी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री की योजनाओं से अवगत कराते हुए प्रचार प्रसार किया। जनपद में संगठन के गठन हेतु लिया गया संकल्प। बैठक में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के माननीय प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल व काशी महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसी के साथ बैठक में मीरा अग्रवाल, बिंदु जी, ममता जी, ओमप्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल अभिलाष जी, अर्पित जी, अमन जी आयुष जी, नमन गर्ग, अभिषेक जी जी उपस्थिति हुई।

तातपश्चात विषमुक्त विश्व संस्था, सलुमपुर मनोवैज्ञानिक एवं इंजीनियर श्री राकेश पांडे के नेतृत्व में हुई बैठक में सामाजिक जागरूकता व “विषमुक्त भारत” के विज़न पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान श्री अतुल अग्रवाल ने कहा कि“प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। जनता में जागरूकता लाकर योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही इस अभियान का लक्ष्य है। उनके इस दौरे को स्थानीय नागरिकों,समाजसेवियों, पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने सकारात्मक रूप से सराहा और जनहितकारी पहल का स्वागत किया।