उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : काशी से बागेश्वर एकता यात्रा में सचिन सनातनी हुए शामिल।

वाराणसी। दिनांक 1 दिसंबर, नवंबर से धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा आयोजित नौ दिवसीय बागेश्वर धाम से ओरछा धाम हिंदू एकता पदयात्रा में काशी से ब्रह्मराष्ट्र एकम् के डॉ सचिन सनातनी ने शामिल हो प्रतिनिधित्व किया। 

Advertisements

बागेश्वर सरकार द्वारा इस यात्रा में जुड़े लाखो हिन्दुओं को एक सुर में हिंदू राष्ट्र के जयघोष के साथ शपथ दिलाया गया। जहां पर सनातनियों को जात-पात और छुआछूत से ऊपर उठकर शोषित व वंचित हिंदू भाइयों को हिंदू राष्ट्र के लिए मुख्य धारा में शामिल करने की बात की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम को हनुमानगढ़ी के राजू दास, काशी से सचिन सनातनी व संत विभूतियां रामभद्राचार्य, राजेंद्र दास, प्रमोद कृष्णम, चिदानंद सरस्वती सहित पूरे भारत के संत ने आशीर्वाद दिया। मनोज तिवारी, कन्हैया मित्तल सहित अन्य कलाकारों ने भी अपने सुरों द्वारा समर्थन दिया, साथ ही कुंडा विधायक राजा भईया, संजय दत्त, खली आदि लोगो ने यात्रा में शामिल होकर बागेश्वर धाम के पूरे भारतवर्ष में हिंदू एकता यात्रा आयोजित कर हिंदुओं को संगठित करने का संकल्प लिया। यह जानकारी डॉ सचिन सनातनी द्वारा प्राप्त हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button