उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : पंजाब राज्य से बिहार राज्य जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद ,एक गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण के निर्देशन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा* के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा मय थाना अलीनगर पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 06.07.2025 को बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा NH-19 सिन्घीताली पुल पर पहुचकर रामनगर वाराणसी के तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान कुछ समय पश्चात एक ट्रक वाहन का चालक पुलिस टीम को चेकिंग करता देख ट्रक चेकिंग प्वांइट से कुछ दुरी पहले ट्रक को घुमाकर भागने का प्रयास किया कि वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा चालक को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया पकड़े गये अभियुक्त की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र सुवर्ण सिह निवासी ग्राम चम्बाखुर्द खादूर शाहीब थाना सरहाली जिला तरनतारन पंजाब उम्र 50 वर्ष के रुप में हुई।

ट्रक वाहन संख्या UP67T4125 को चेक किया गया तो 100 बोरी वॉल पुट्टी के नीचे उक्त वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब.रायल स्टेजप्रत्येक बोतल मात्रा 180 ML का 225 पेटी,(For sale in PANJAB only) रायल चैलेन्जप्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML का 25 पेटी, For sale in punjab only) रायल स्टेजप्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML का 270पेटी, For sale in punjab only) रॉयल स्टेज प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ML का 200पेटी, (For sale in punjab only)
कुल 720 पेटी में कुल मात्रा- 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 272/25 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दामों पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसो को हम दोनों बराबर बराबर में बांट लेते है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 01 करोंड़ 12 लाख रूपये (बिहार राज्य के अनुसार) है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी SOG/सर्विलांस उ0नि0 अमित कुमार सिह उ0नि0 अनिल कुमार यादव हे0का0 अरविन्द भारद्वाज SOG/सर्विलांस हे0 का0 आनन्द सिह SOG/सर्विलांस हे0का0 राना प्रताप सिह SOG/सर्विलांस हे0का0 विजेन्द्र सिह SOG/सर्विलांस
हे0का0 रामान्द सिह SOG/सर्विलांस हे0का0 प्रेम कुमार सिह सर्विलांस हे0 का0 मन्टू कुमार सिह सर्विलांस का0 गनेश कुमार तिवारी सर्विलांस हे0का0 रोशन यादव का0 राहुल खरवार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button