उत्तर प्रदेशवाराणसी

वरिष्ठ जन, सहयोगी हुए नज़र न्यूज नेटवर्क सम्मान पत्र से सम्मानित

वाराणसी। इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) ने आज चौकाघाट स्थित गीता नगर कालोनी (आईएजे जिला मंत्री प्रकाश आचार्य का आवास) पर एस वी आई मीडिया & ट्रेनिंग का 15 वां स्थापना दिवस, नज़र न्यूज नेटवर्क का दूसरा स्थापना दिवस, नववर्ष अभिनंदन 2024
केक काट कर मनाया। केक दो रखें गए थे । एक केक आईएजे के राष्ट्रीय, प्रदेश, मण्डल, जिला के पदाधिकारियों ने मिलकर काटा।जव कि दूसरी केक नज़र न्यूज नेटवर्क के निदेशक आशीर्वाद सिंह,व निदेशक राधा सेठ प्रकाश आचार्य, सहित उपस्थित महिला मण्डल ने काटा। एक दूसरे को गले मिल बधाई व शुभकामनाएं दी। नज़र न्यूज नेटवर्क सम्मान पत्र 2024 से नज़र न्यूज नेटवर्क में अपनी सेवाएं दे रहे सदस्य व पदाधिकारियों को आईएजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास व वरिष्ठ पदाधिकारी ने किया।
उपस्थित जनो ने भोजन का खूब आनंद लिया। भोजन तैयार करने में लिपिका आचार्य, राधा सेठ, रेनू, मनोरमा, प्रियंका राय, रिना नंदन,सरोज यादव ने भरपूर सहयोग किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए बधाई दी।

Advertisements

अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष विक्की वर्मा, स्वागत आशीर्वाद सिंह, धन्यवाद प्रकाश प्रकाश आचार्य ने किया। समारोह में सर्वश्री डा कैलाश सिंह विकास, डा एस एस यादव, आंनद पाल राय, आशीर्वाद सिंह पियुष कांत राय, प्रवीण व्दिवेदी, अरविंद विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, विक्रम कुमार, विनय श्रीवास्तव, विक्की वर्मा, राजू वर्मा, सज्जन कुमार जायसवाल, प्रियम्बदा सिंह, गोपाल यादव, प्रियंका राय, रेनू, मनोरमा, राधा सेठ, जयप्रकाश सिंह, लिपिका आचार्य,अयन बोस, रिना नंदना, रक्षित नंदना, गोपाल यादव, सरोज यादव, कमलेश सिंह, अजय चंद्र सेठ, सुरेश प्रसाद पाण्डेय, अथर्व, तेजस कुमार सिंह, युवराज खरवार,काव्या, ललित यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button