उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : दर्शनार्थियों का जेब काटने वाला चढ़ा दशाश्वमेध पुलिस के हत्थे , सहायक पुलिस आयुक्त ने किया खुलासा

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।घाट से पर्यटकों का जेब काटकर चोरी करने वाले चार चोरों को दशाश्वमेध पुलिस टिम ने शीतला घाट से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, पुलिस ने उपरोक्त लोगों के कब्जे से चोरी के 9550 रुपये बरामद किया है। शनिवार को दशाश्वमेध थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध ने बताया कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित चार अभियुक्तों को शीतला घाट के ऊपर हवा गली में खण्डहर के पास से चोरी के रूपयों के साथ 30.मई की रात्रि गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण हीरा डोम पुत्र स्व० सोनू निवासी काली महल थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र करीब 33 वर्ष,जय बाबू पुत्र स्व० प्रकाश निवासी तेलियाना फाटक गेट नं0 6 थाना आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष ,गोविन्दा डोम पुत्र स्व० हेमचंद निवासी हड़ाय सराय निकट कूड़ा खाना थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष,
सिन्धू डोम पुत्र स्व० नगलाल निवासी निकट पदम श्री चौराहा सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष शामिल हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण अपनी गलती स्वीकार करते हुए बता रहे है कि हम सभी लोग मिलकर भीड़भाड़ में धक्का मुक्की कर दर्शनार्थी का ध्यान भटकाकर अपने हाथ की उंगलियों में पहले से ब्लेड लिये हुए रहते है जिससे जेब काट लेते है। सभी मिलकर एक साथ एवं अलग- अलग बताये कि यह वही रुपया है जो हम लोगों ने रामापुरा से आगे खारी कुँआ के पास नीले रंग का टोपी पहने हुए बुजुर्ग व्यक्ति के पैन्ट के जेब काटकर निकाले थे जो की आप हमे वीडियो व फुटेज के माध्यम से भी दिखा रहे है यह वही रुपया है। बाकी रुपयों के बारे में पूछताछ किया गया तो बताये कि शेष रुपया हम लोगों ने खाने पीने व नशा में खर्च कर दिये हैं। आज भी हम लोग घाट से आने जाने वाली भीड में जेब काटने का प्लान बना रहे थे कि पता नहीं कि कहां से आप लोगो ने आकर हम लोगों को पकड़ लिये।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध विजय कुमार शुक्ला,
उप0 नि० विशाल विक्रम सिंह चौकी प्रभारी मदनपुरा उ0नि0 अजितेश कुमार चौधरी प्रभारी कोदई चौकी उ0नि0 रामस्वरुप सिंह चौकी प्रभारी शीतलाघाट
उ0नि0 अभिषेक त्रिपाठी
का० भूपेन्द्र सिंह का० रविप्रकाश
का0 राजन सिंह का० विवेक कुमार सिहं का0 मो० तौफिक
का0 देवेन्द्र यादव शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button