राष्ट्रीय

Bundelkhand : भीषण गर्मी के चलते उल्टी दस्त बुखार के कारण सात लोगो की मौत

बुंदेलखंड । जिले में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते मंगलवार को उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित सात लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इनमें चार लोगों की मौत चित्रकूट और तीन लोगों की मृत्यु महोबा में हुई। चित्रकूट में उल्टी-दस्त और तेज बुखार होने पर सकरौली गांव के राजनरेश 62 वर्ष को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी क्रम में रानीपुर भट्ट की पांच माह की अवंतिका को भी तेज बुखार के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Advertisements

वहीं चकौंध गांव की तिजिया देवी 70 वर्ष और सरधुवा थाना क्षेत्र के हरीशनपुर के फूलचन्द्र निषाद 55 वर्ष को उल्टी, दस्त, बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। उधर महोबा में मंगलवार को जिला अस्पताल में बुखार से दो मासूमों व पेट दर्द से युवती की मौत हो गई। शहर के मोहल्ला ढपलानापुरा निवासी अदीबा 18 वर्ष को सोमवार की शाम पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए।

परिजन उसे अन्य जगह ले जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इसी तरह सूपा निवासी बृजकिशोर की चार माह की बेटी इशिका व चंदवारा निवासी विजय कुशवाहा के आठ माह के बेटे राहुल को एक दिन से बुखार आ रहा था। देर रात अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए।

जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. पीके अग्रवाल का कहना है कि गर्मी के मौसम में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 1006 मरीज दिखाने पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button