उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : आईएमए भवन में हार्ट अटैक से बचाव पर मार्गदर्शन करेंगे डॉक्टर संजय मित्तल

वाराणसी । मेदान्ता गुड़गांव के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय मित्तल कशी मे होने वाले स्वास्थ्य परिचर्चा गुडगांव के हृदय रोग विशेषज्ञ है। बता दे की श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार की बैठक लहरतारा स्थित श्री श्याम शरणम मैटल्स में सम्पन्न हुआ । बैठक में दी गयी जानकारी के अनुसार अगले रविवार 21-जुलाई को “हृदय” एक स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम हृदय लहुराबीर स्थित IMA भवन के द्वितीय तल पर SK चौधरी हॉल में शाम 4 बजे से आयोजित है । कार्यक्रम हृदय में मेदान्ता हॉस्पिटल गुड़गांव के वाईस चेयरमैन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय जी मित्तल जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति होगी । बैठक में मंच महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने बताया कि युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक की समस्या को देखते जनमानस की भलाई के लिए यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ द्वारा बताये गये नियमों का पालन करते हुए व्यक्ति हार्ट अटैक की समस्याओं से बच सकता है अथवा ऐसी आकस्मिक स्थिति में समय रहते जरूरतमंद कदम उठा सकता है ।

Advertisements

मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास के अनुसार कार्यक्रम में रक्तदान महादान का भी अहम भाग रखा गया है जिसमें युवा एक कदम जीवन बचाने के उद्देश्य से रक्तदान कर समाज को अपना सहयोग देंगे । सभी रक्तदाताओं का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर किया जायेगा । इसी के साथ यह भी बताया गया कि जनमानस में यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के परामर्श का इच्छुक हो तो वह निःसंकोच विशेषज्ञ से पूछ सकता है । कार्यक्रम हृदय में शहर के विभिन्न दिग्गजों की भी उपस्थिति की सूचना देते हुए बैठक को समाप्त किया गया । कार्यक्रम बैठक में अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास, महामंत्री सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, अमन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल के साथ साथ श्री श्याम दरबारी मंडल के मंत्री श्री अभिषेक अग्रवाल एवं अन्य कई गणमान्यों की उपस्थिति हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button