उत्तर प्रदेशवाराणसी

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी एवम खादी उत्सव का आयोजन , अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध

वाराणसी । उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी उत्सव का आयोजन चौकाघाट स्थित प्रांगण में अर्बन हॉट में दिनांक 21.दिसंबर से 04.जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर खादी के साथ जुड़ी है हमारी आजादी, अराली रवदेशी कपड़ा है खादी, खादी बेरोजगारी हटाती है कपास, रेशम, ऊन के हाथ कते सूत से भारत के हथकरघे पर बुना गया कोई भी वस्त्र खादी है यह सर्वस्वीकृत सत्य है। खादी वस्त्र शरीर को गर्मी में ठण्डे और सर्दी में गरम रखते है, जिससे मौसम के असर से बहुत हद तक राहत मिलती है, एक समय था जब खादी को साधारण माना जाता था, लेकिन आधुनिक समय में फैशन के साथ ही खादी की मांग दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है, खादी को आज हर उम्र के व्यक्ति पसंद कर रहे है, चाहे कालेज के विधार्थी या आफिस जाने वाली महिला, पुरूष।

Advertisements

अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों में ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है।
प्रदर्शनी में दिनांक 24.12.2013 की कुल बिकी 125 करोड़ है। प्रदर्शनी में प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है अतः जनता से अनुरोध है कि एक बार प्रदर्शनी में परिवार सहित अवश्य आये और खरीदारी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यकम का भी आनंद उठाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button